वाराणसी विकास प्राधिकरण ने ध्वस्त कराया 8 बीघा प्लाटिंग, कार्रवाई से मचा हड़कंप 

विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को वाराणसी व चंदौली में अवैध प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। दोनों स्थानों पर बिना नक्शा पास कराए लगभग 8 बीघा में कराई गई प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। प्राधिकरण की कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही। 
 

वाराणसी। विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को वाराणसी व चंदौली में अवैध प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। दोनों स्थानों पर बिना नक्शा पास कराए लगभग 8 बीघा में कराई गई प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। प्राधिकरण की कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही। 

मुगलसराय वार्ड के चंदरखा में अज्ञात निर्माणकर्ता की ओर से लगभग तीन बीघा में अवैध प्लॉटिंग विकसित की जा रही थी। इसकी सूचना मिलने पर जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार और अवर अभियंता पीएन दुबे के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। 

इसी तरह सारनाथ वार्ड के चोलापुर थाना के साईं मौजा में अज्ञात ने 5 बीघा में अवैध प्लॉटिंग विकसित कर ली। जोनल अधिकारी संजीव कुमार और अवर अभियंता जेपी गुप्ता ने प्रवर्तन दल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। वीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि बिना नक्शा, ले-आउट पास कराए किसी भी तरह का निर्माण न कराएं, वरना इस तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।