वाराणसी : विकास प्राधिकरण ने 5 बीघा प्लाटिंग कराया ध्वस्त, अवैध निर्माण सील 

विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को 5 बीघा प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया। वहीं अवैध निर्माण को सील कर दिया। वीडीए की कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही। 
 

वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को 5 बीघा प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया। वहीं अवैध निर्माण को सील कर दिया। वीडीए की कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही। 

नगवां वार्ड के मारुती नगर कालोनी में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 5 बीघा में अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। इसकी सूचना मिलने पर 5 जुलाई को नोटिस जारी की गई थी। वहीं लंका थाना में एफआईआर भी कराई गई थी। वीडीए की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया तो पता चला कि अवैध प्लाटिंग पर ईंट से सीमाकंन किया जा रहा था। इस पर जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, अवर अभियन्ता आरके सिंह एवं प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल के साथ प्रवर्तन टीम मौके पर पहुंची। वहीं जेसीबी से निर्माण को ध्वस्त करा दिया। 

वार्ड सारनाथ के तहत मदन मोहन पाण्डेय ने अशोक नगर कालोनी नक्की घाट में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए सरिया एवं सटरिंग का कार्य कराया जा रहा था। इस पर निर्माणकर्ता को नोटिस भेजी गई थी। हालांकि इसका कोई असर नहीं हुआ। निर्माण जारी रहा। इस पर जोनल अधिकारी संजीव कुमार,अवर अभियंता जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को सील करा दिया।