वाराणसी : डीसीपी ने 80 परिवारों ने वितरित किया अनाज, भूख से दिलाई मुक्ति 

विशाल भारत संस्थान से संचालित विश्व के पहले अनाज बैंक के आजादी वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य ने 80 परिवारों को अनाज वितरित कर भूख की पीड़ा से मुक्ति दिलाई। मुख्य अतिथि डीसीपी मनीष शांडिल्य ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
 

वाराणसी। विशाल भारत संस्थान से संचालित विश्व के पहले अनाज बैंक के आजादी वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य ने 80 परिवारों को अनाज वितरित कर भूख की पीड़ा से मुक्ति दिलाई। मुख्य अतिथि डीसीपी मनीष शांडिल्य ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर डीसीपी ने कहा कि भूख पीड़ितों की मदद मानवता की सेवा है। अनाज बैंक मानवता की सेवा का श्रेष्ठ उदाहरण है। अनाज का दान कर किसी परिवार के चेहरे पर भूख से मुक्ति का विश्वास लाना ही सबसे बड़ा काम है। विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजीव श्रीगुरुजी ने कहा कि लमही गांव और उसके आस पास के बुजुर्गों, निराश्रितों के लिए अनाज बैंक वरदान है। भूख की पीड़ा से मुक्ति का अभियान हमेशा चलता रहेगा।

कार्यक्रम में शिशिर सिंह, संदीप श्रीवास्तव, डा. नजमा परवीन, आभा भारतवंशी, डा. मृदुला जायसवाल, इली भारतवंशी, खुशी भारतवंशी, उजाला भारतवंशी, दक्षिता भारतवंशी आदि लोगों ने भाग लिया। संचालन डा. अर्चना भारतवंशी और धन्यवाद ज्ञापन नाज़नीन अंसारी ने किया।