वाराणसी : विधायक की पहल पर काजीसराय में हटा खतरनाक स्पीड ब्रेकर, हो चुके हैं हादसे
वाराणसी। पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के काजीसराय (सातोमहुआ) में विगत दिनों हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय जनता की मांग पर पिंडरा विधायक अवधेश सिंह की पहल पर खतरनाक स्पीड ब्रेकर को हटा दिया गया। कुछ दिन पहले बरही नेवादा गांव के दो युवकों की इस ब्रेकर के कारण दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिससे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त था।
विधायक अवधेश सिंह मौके पर स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान बड़ागांव थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा, अभिषेक राजपूत सहित अन्य स्थानीय कार्यकर्ता और सहयोगी भी मौजूद रहे।
विधायक की पहल पर खतरनाक स्पीड ब्रेकर को हटाया गया। इससे भविष्य में हादसों में कमी आने की उम्मीद है। लोगों ने इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि आगे भी जनहित से जुड़ी समस्याओं पर इसी प्रकार त्वरित कार्रवाई की जाएगी।