वाराणसी : दुकान बेचने के नाम पर ठग लिए 33 लाख, दंपती पर मुकदमा 

बसंतपुर में दुकान बेचने के नाम पर व्यापारी से 33 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। व्यापारी की तहरीर पर सिंधौरा थाने में दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 
 

वाराणसी। बसंतपुर में दुकान बेचने के नाम पर व्यापारी से 33 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। व्यापारी की तहरीर पर सिंधौरा थाने में दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

बसंतपुर निवासी शिवशंकर पांडेय ने पुलिस को बताया कि उनके इलाके के नन्हेलाल गुप्ता और उसकी पत्नी सनिता जमीन के लिए उनसे मसौदा तय किए। 33 लाक रुपये लेने के बाद दंपति दुकान की रजिस्ट्री नहीं कर रहे हैं। सिंधौरा थाना प्रभारी अभिलेश वर्मा के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

3.55 करोड़ की ठगी में दो गिरफ्तार 
वाराणसी के रथयात्रा स्थित अमलतास अपार्टमेंट में रहने वाली शंपा रक्षित से 3.55 करोड़ की ठगी के मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने लखनऊ और गुजरात से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जालसाजों ने रिटायर्ड शिक्षिता को धमकाकर साढ़े तीन करोड़ रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए थे।