वाराणसी : पुरानी रंजिश में दंपती को मार पीटकर किया घायल, मुकदमा दर्ज
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भेड़हा गांव में दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट में दंपती घायल हो गए। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Aug 10, 2024, 22:16 IST
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भेड़हा गांव में दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट में दंपती घायल हो गए। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव निवासिनी सुमन देवी व उनके विपक्षी रंजीत, गंगू, घुटरू व पूजा पुरानी रंजिश को लेकर उनके साथ गाली गलौज करने लगे। देखते ही देखते विपक्षियों ने उनके तथा उनके पति आशीष के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।
भुक्तभोगी सुमन देवी ने मिर्जामुराद थाने पहुंचकर विपक्षियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।