वाराणसी :  करेंट से संविदाकर्मी की मौत, बिजली फाल्ट ठीक करते समय हादसे का हुआ शिकार

लक्सा थाना के सूरजकुंड में बिजली फाल्ट ठीक करते समय करेंट की चपेट में आने से संविदा बिजली कर्मी गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना के बाद पहुंचे परिजन उसे लेकर कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय पहुंचे। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 
 

वाराणसी। लक्सा थाना के सूरजकुंड में बिजली फाल्ट ठीक करते समय करेंट की चपेट में आने से संविदा बिजली कर्मी गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना के बाद पहुंचे परिजन उसे लेकर कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय पहुंचे। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

लक्सा क्षेत्र के सूरजकुंड मोहल्ले में मंगलवार की भोर में बिजली फाल्ट हो गई। सूचना के बाद संविदा बिजलीकर्मी नौशाद अहमद (27 वर्ष) मौके पर पहुंचा। वह पोल पर चढ़कर बिजली फाल्ट ठीक कर रहा था। उसी दौरान हाई वोल्टेज करेंट की चपेट में आकर झुलस गया। 

घटना की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। परिजन उसे लेकर कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय पहुंचे। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं शव को मोर्चरी में भेजवा दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।