वाराणसी में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, प्रशासन से की यह मांग
वाराणसी। शहर में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ वाराणसी जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी ने रायफल क्लब सभागार के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन मुख्य रूप से स्कूलों में अचानक और मनमाने ढंग से की जा रही फीस वृद्धि, कॉपी-किताब के लिए एक ही दुकान को अधिकृत करने तथा साल भर की फीस एकमुश्त वसूलने जैसी समस्याओं के विरोध में किया गया।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर आयोजित किया गया। उनका कहना था कि शिक्षा के नाम पर अभिभावकों का शोषण अब सहन नहीं किया जाएगा। निजी स्कूलों की बेलगाम नीतियों पर लगाम लगाने की आवश्यकता है, ताकि शिक्षा सभी के लिए सुलभ और न्यायसंगत बनी रहे।
प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिक और अभिभावक भी शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में निजी स्कूलों के खिलाफ नारेबाज़ी की और जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग रखी।
गौरतलब है कि इसी समय वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी करोड़ों की योजनाओं की सौगात लेकर पहुंचे हैं। ऐसे में कांग्रेस का यह प्रदर्शन राजनीतिक रूप से भी खासा अहम माना जा रहा है। एक ओर जहां केंद्र सरकार विकास योजनाओं की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर आम जनता शिक्षा जैसी बुनियादी सेवा में व्याप्त अव्यवस्थाओं से त्रस्त दिखाई दे रही है।
कांग्रेस पार्टी ने चेतावनी दिया कि यदि प्रशासन और सरकार ने निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश नहीं लगाया, तो यह आंदोलन और तेज़ किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी।