वाराणसी : राजातालाब तहसील में कम्प्यूटर कक्ष व पुस्तकालय भवन का उद्घाटन

राजातालाब तहसील परिसर में शुक्रवार को नवनिर्मित कम्प्यूटर कक्ष व पुस्तकालय भवन की शुरूआत हुई। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आराजी लाइन महेंद्र सिंह पटेल व विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय व एसडीएम राजातालाब अमित कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कम्प्यूटर कक्ष की शुरूआत से वादकारियों व अधिवक्ताओं को काफी सहूलियत होगी। 
 

वाराणसी। राजातालाब तहसील परिसर में शुक्रवार को नवनिर्मित कम्प्यूटर कक्ष व पुस्तकालय भवन की शुरूआत हुई। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आराजी लाइन महेंद्र सिंह पटेल व विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय व एसडीएम राजातालाब अमित कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कम्प्यूटर कक्ष की शुरूआत से वादकारियों व अधिवक्ताओं को काफी सहूलियत होगी। 

इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि राजातालाब तहसील में कम्प्यूटर कक्ष खुलने से अधिवक्ताओं व वादकारियों को काफी सहूलियत होगी। इस तरह की सुविधाओं से तहसील को आगे भी सुसज्जित किया जाएगा। उन्होंने बार के पदाधिकारियों की इस पहल की सराहना की। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजातालाब तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जैलेंद्र कुमार राय व संचालन महामंत्री विजय भारती ने किया। इस अवसर पर राजातालाब तहसील के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बार के पदाधिकारीगण समेत कई अधिवक्तागण मौजूद रहे।