वाराणसी : डिजिटल युग में कंप्यूटर शिक्षा जरूरी, कम्युनिटी डेवलपमेंट सेंटर का हुआ उद्घाटन
वाराणसी। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में रविवार को मुख्य ट्रस्टी रीतू पटवारी के नेतृत्व में अवादा फाउंडेशन की ओर से कम्युनिटी डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन समारोह रविवार को हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य और विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल, एबीएसए प्रतिनिधि अरविंद सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर पूनम मौर्या ने प्रधानमंत्री नरनेद्र मोदी के गोद लिए आदर्श गांव नागेपुर में अवादा फाउंडेशन की ओर से किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की। समारोह में आए हुए सभी अतिथियों को अवादा फाउंडेशन द्वारा अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अवादा फाउंडेशन की संयोजक डॉ. छवि अंकिता ने बताया कि गांव के बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा के लिए कम्युनिटी डेवलपमेंट सेंटर में 25 कंप्यूटर लगाए गए हैं। इसमें कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चे निःशुल्क कम्प्यूटर की शिक्षा लेंगे।
उद्घाटन समारोह में बच्चों की ओर से विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम (भाजपा), ग्राम प्रधान मुकेश पटेल,पूर्व प्रधान नारायण सिंह,दीपक कुमार जेना, चंद्रपाल सिंह, संदेश, संतोष,राहुल व पूर्व ग्राम प्रधान बेनीपुर अनवर समेत अन्य मौजूद रहे।