वाराणसी कमिश्नरेट के तीन निरीक्षक-उपनिरीक्षकों का तबादला, जानिये कौन कहां गया
वाराणसी। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने तीन निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों का तबादला किया है। उन्हें तत्काल नए तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस कमिश्नर ने विजय नारायण मिश्रा का तबादला पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना के पद पर किया है। वहीं साइबर क्राइम थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक लालपुर-पांडेयपुर बनाया गया है। वहीं अब तक थानाध्यक्ष लालपुर रहे उपनिरीक्षक विवेक कुमार पाठक को थाने में ही एसएसआई बनाया गया है।
पिछले दिनों लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में युवती के साथ गैंगरेप और 4 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। ऐसे में पुलिस कमिश्नर ने निरीक्षक राजीव कुमार सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें लालपुर-पांडेयपुर थाने की कमान दी है।