शिकायतों के निस्तारण में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अव्वल, आईजीआरएस रैंकिंग में लगातार दूसरी बार पहला स्थान
सितंबर माह में शिकायतों के निस्तारण में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अव्वल है। एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) की रैंकिंग में कमिश्नरेट पुलिस ने लगातार दूसरी बार पहला स्थान प्राप्त किया है। वाराणसी को शत-प्रतिशत अंक हासिल हुए।
Oct 7, 2024, 21:57 IST
वाराणसी। सितंबर माह में शिकायतों के निस्तारण में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अव्वल है। एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) की रैंकिंग में कमिश्नरेट पुलिस ने लगातार दूसरी बार पहला स्थान प्राप्त किया है। वाराणसी को शत-प्रतिशत अंक हासिल हुए।
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण में 30 में 30 अंक, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण और सीएम आफिस से लिए गए फीडबैक में 45 में 45 और शत प्रतिशत 125 में 125 अंक प्राप्त हुए।
शासन से जारी रैंकिंग में पहला स्थान मिलने के बाद पुलिसकर्मी उत्साहित हैं। पुलिस आयुक्त ने शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए हैं। वहीं इसकी मानीटरिंग भी की जा रही है। इसकी बदौलत लगातार दूसरी बार वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने बाजी मारी है।