वाराणसी : रविदास घाट पर बना CNG स्टेशन शुरू, नाविकों को होगी सहूलियत
रविदास घाट पर बना सीएनजी (CNG) स्टेशन रविवार से शुरू होगा। इससे नाविकों को काफी सहूलियत होगी। उन्हें नावों में सीएनजी भरवाने के लिए दूर नहीं जाना होगा।
Nov 26, 2023, 12:52 IST
वाराणसी। रविदास घाट पर बना सीएनजी (CNG) स्टेशन रविवार से शुरू होगा। इससे नाविकों को काफी सहूलियत होगी। उन्हें नावों में सीएनजी भरवाने के लिए दूर नहीं जाना होगा।
रविदास घाट पर बना सीएनजी स्टेशन जिले का दूसरा स्टेशन है। नमो घाट पर पहले से ही एक सीएनजी स्टेशन है। यह फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन है। नाविकों को अब गैस भरने के लिए दूर नहीं जाना होगा। इससे प्रतिदिन 40 से 50 नावों को सीएनजी उपलब्ध कराई जा सकेगी।
गेल के मार्केटिंग मैनेजर प्रवीण गौतम के अनुसार यह मोबाइल रिफ्यूलिंग सीएनजी है। इससे नाविकों को गैस भराने में सुविधा होगी।