वाराणसी :  बाहर की दवा लिखने पर सीएमएस ने डॉक्टर को भेजी नोटिस, बैठाई जांच 

दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में चिकित्सकों की ओर से बाहर की दवा लिखने का मामला संज्ञान में आया है। सीएमएस ने डाक्टर को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। वहीं मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है। 
 

वाराणसी। दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में चिकित्सकों की ओर से बाहर की दवा लिखने का मामला संज्ञान में आया है। सीएमएस ने डाक्टर को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। वहीं मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है। 

महिला ने सीएमएस से शिकायत की थी। उसने बताया कि वह अपनी मांग को दिखाने के लिए अस्पताल आई थी। चिकित्सक ने पर्चे पर लिखी दवा को बाहर के एक मेडिकल स्टोर से लाने को दबाव बनाया। इस पर सीएमएस डा. दिग्विजय सिंह ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की। 

चिकित्सक की ओर से इसका जवाब दे दिया गया है। साथ ही सीएमएस से 29 जून की अस्पताल में ओपीडी के मुख्य गेट पर लगे कैमरे की फुटेज मांगी गई है।