वाराणसी :  सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक को जारी किया नोटिस, दो दिन में मांगा जवाब

दुर्गाकुंड सीएचसी पर डिलिवरी के लिए बाहर की दवा लिखे जाने के मामले को सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक को नोटिस जारी जवाब मांगा है। इसके लिए दो दिन का समय दिया गया है। सीएचसी आधीक्षक को सीएमओ दफ्तर पहुंचकर नोटिस का जवाब देना होगा। 
 

वाराणसी। दुर्गाकुंड सीएचसी पर डिलिवरी के लिए बाहर की दवा लिखे जाने के मामले को सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक को नोटिस जारी जवाब मांगा है। इसके लिए दो दिन का समय दिया गया है। सीएचसी आधीक्षक को सीएमओ दफ्तर पहुंचकर नोटिस का जवाब देना होगा। 

सीएचसी पर प्रसव कराने गई महिला के उपचार के लिए चिकित्सकों ने बाहर की दवा लिख दी। इसकी शिकायत सीएमओ तक पहुंची। उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएचसी अधीक्षक को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। सीएमओ ने अधीक्षक की कार्यप्रणाली पर खेद जताया है। 

उन्होंने कहा कि यदि संसाधनों की कमी थी तो इसे उपलब्ध कराना सीएचसी अधीक्षक की जिम्मेदारी है। शासन से संचालित निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मरीजों को न मिलने से विभाग की छवि खराब हो रही है।