वाराणसी में गिरते भूजल स्तर पर जताई गई चिंता, सुबह-ए-बनारस क्लब ने की जल संरक्षण की अपील
वाराणसी। लगातार गिर रहा भूजल स्तर और पानी की बढ़ती किल्लत चिंता का विषय बनता जा रहा है। इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब ने जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की। मंगलवार को मैदागिन स्थित श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, लक्ष्मी नर्सिंग कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. अशोक कुमार राय, कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका तिवारी और कोषाध्यक्ष नंद कुमार टोपी वाले के नेतृत्व में जल संरक्षण और पानी की बर्बादी रोकने की अपील के साथ एक शपथ समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज की सैकड़ों छात्राओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर जल संरक्षण का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि देश के कई हिस्सों में भूजल की कमी एक गंभीर समस्या बन चुकी है, जिसका असर वाराणसी में भी दिखाई दे रहा है। लाखों लोग पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस समस्या से निपटने के लिए वर्षा जल संरक्षण एक प्रभावी उपाय हो सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पानी की बर्बादी रोकें और इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि जल संरक्षण के माध्यम से भावी पीढ़ी को जल संकट से बचाया जा सकता है।
सुबह-ए-बनारस क्लब ने सभी काशीवासियों से आग्रह किया कि वे स्वयं जागरूक हों और अपने परिवार, पड़ोसियों को भी पानी बचाने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में गणेश सिंह, श्याम दास गुजराती, बी.डी. टकसाली, ललित गुजराती सहित कई गणमान्य लोग और छात्राएं शामिल रहीं। इस पहल को जल संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।