वाराणसी :  स्वच्छता ही सेवा अभियान, महापौर ने सफाईमित्रों की सेवा की, शिविर में स्वास्थ्य की हुई जांच 

स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत वाराणसी नगर निगम की ओर से सफाई मित्रों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु शिविरों का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत नगर निगम के सभी जोनों में सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच और वित्तीय लाभ पहुंचाने के लिए बैंकों ने शिविर लगाए गए। कुल 1530 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
 

वाराणसी। "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत वाराणसी नगर निगम की ओर से सफाई मित्रों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु शिविरों का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत नगर निगम के सभी जोनों में सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच और वित्तीय लाभ पहुंचाने के लिए बैंकों ने शिविर लगाए गए। कुल 1530 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

शिविरों का आयोजन क्रमशः आदमपुर जोन, भेलूपुर जोन, रामनगर जोन, दशाश्वमेध जोन, कोतवाली जोन, वरुणापार जोन और नगर निगम मुख्यालय स्थित शहीद उद्यान पार्क में किया गया। इस विशेष शिविर का उद्घाटन वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी ने किया। निगम सभागार में आयोजित "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि सफाई मित्र नगर निगम के अभिन्न अंग हैं, जिनके स्वास्थ्य और सुरक्षा का ख्याल रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टरों द्वारा सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और उनके लिए आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।

सफाई मित्रों के लिए आयोजित इस शिविर में बैंकों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां उन्हें सरकारी योजनाओं का वित्तीय लाभ लेने का अवसर प्रदान किया गया। नगर आयुक्त ने सफाई मित्रों से इन सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। महापौर ने सफाई मित्रों को नगर की स्वच्छता के लिए धन्यवाद दिया। कहा कि काशी की स्वच्छता उनके प्रयासों की वजह से है। उन्होंने सभी सफाई मित्रों को आश्वासन दिया कि अगर किसी भी प्रकार का उत्पीड़न या समस्या हो, तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। महापौर ने सफाई मित्रों को स्वास्थ्य परीक्षण करवाने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह शिविर नगर निगम के सभी जोनों में आयोजित किया गया और आज भी संचालित रहेगा, ताकि अधिक से अधिक सफाई मित्रों को इसका लाभ मिल सके। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सफाई मित्रों के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है।