वाराणसी :  देशी शराब ठेके के खिलाफ नागरिक लामबंद, क्रमिक अनशन जारी 

रामनगर स्थित कवि टोला में मंदिर और स्कूल के समीप खुले देशी शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर शुरू हुआ क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस ठेके के कारण क्षेत्र का सामाजिक वातावरण बिगड़ सकता है और बच्चों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
 

वाराणसी। रामनगर स्थित कवि टोला में मंदिर और स्कूल के समीप खुले देशी शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर शुरू हुआ क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस ठेके के कारण क्षेत्र का सामाजिक वातावरण बिगड़ सकता है और बच्चों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

आंदोलन कर रहे लोगों की मांग है कि ठेके को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए ताकि धार्मिक और शैक्षणिक परिवेश सुरक्षित रह सके। अनशन के दूसरे दिन आशा देवी, सुमन देवी, चंद्रकला देवी, सुषमा देवी, मीरा देवी, संतोष शर्मा, राहुल गुप्ता, रविशंकर जायसवाल, उत्कर्ष, यश जायसवाल, बलराम जायसवाल और देवीलाल गुप्ता क्रमिक अनशन पर बैठे।

स्थानीय प्रशासन से ठेका हटाने की मांग को लेकर नागरिकों में आक्रोश है। चेताया कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।