वाराणसी : ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम, खो-खो में नरायनपुर व कबड्डी में संथवा की टीम रही अव्वल
वाराणसी। बरियासनपुर इंटर कालेज के मैदान में शनिवार को परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय के प्रतिनिधि विनय मौर्य व कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि संजय सिंह ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने दमखम दिखाया।
खोखो में नरायनपुर जूनियर और तोफापुर प्राथमिक प्रथम, कबड्डी में सथवां जूनियर की टीम प्रथम,बालीबाल में उमरहां कम्पोजिट विद्यालय प्रथम,कुश्ती में जाल्हूपुर जूनियर प्रथम, दौड़ में जाल्हूपुर, चिरईगांव और बर्थराकला का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। साथ ही छात्र- छात्राओं ने समूह गान, एकल नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीईओ चिरईगांव प्रीति सिंह ने सभी एसआरपी, एआरपी,अध्यापक,अध्यापिकाओं को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद चन्दौली व केन्द्रीय मंत्री डा० महेन्द्रनाथ पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर थे, लेकिन दोनों ही मंत्रियों के नहीं आने से लोगों में चर्चा रही।