वाराणसी सेंट्रल जेल में बंद कैदी की मौत, काट रहा था आजीवन कारावास की सजा 

शिवपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 85 वर्षीय कैदी श्रीराम यादव की मौत हो गई। बलिया जिले के उभांव थाना के भीता भुवारी निवासी श्रीराम को अचानक सीने में दर्द होने पर अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस औऱ जेल प्रशासन आवश्यक कार्रवाई में जुटा रहा। 
 

वाराणसी। शिवपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 85 वर्षीय कैदी श्रीराम यादव की मौत हो गई। बलिया जिले के उभांव थाना के भीता भुवारी निवासी श्रीराम को अचानक सीने में दर्द होने पर अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस औऱ जेल प्रशासन आवश्यक कार्रवाई में जुटा रहा। 

श्रीराम यादव हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए थे और बलिया की अदालत ने उन्हें 51,500 रुपये के जुर्माने के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। फिलहाल वे वाराणसी के सेंट्रल जेल में बंद थे। उन्हें अचानक सीने में दर्द होने पर तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। 

जेल प्रशासन द्वारा श्रीराम यादव की मौत की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।