वाराणसी : सीबीसी से संचालित मतदाता जागरुकता अभियान का शुभारंभ, दूरदर्शन केंद्र से रवाना हुआ जन चेतना रथ 

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदाता जागरुकता के लिए अभियान का शुभारंभ दूरदर्शन केंद्र से सोमवार को किया गया। इस दौरान वैन रवाना की गई। जिला सूचना अधिकारी डॉ सुरेंद्र नाथ पाल, दूरदर्शन केंद्र, वाराणसी के अभियंत्रण शाखा के सहायक निदेशक राकेश कुमार साहू सहायक अभियंता जयराम सिंह, पीआईबी के मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, डॉ लालजी एवं अन्य लोगों ने हरी झंडी दिखा कर जन चेतना रथ को रवाना किया। वैन घूम-घूमकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेगी। 
 

वाराणसी। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदाता जागरुकता के लिए अभियान का शुभारंभ दूरदर्शन केंद्र से सोमवार को किया गया। इस दौरान वैन रवाना की गई। जिला सूचना अधिकारी डॉ सुरेंद्र नाथ पाल, दूरदर्शन केंद्र, वाराणसी के अभियंत्रण शाखा के सहायक निदेशक राकेश कुमार साहू सहायक अभियंता जयराम सिंह, पीआईबी के मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, डॉ लालजी एवं अन्य लोगों ने हरी झंडी दिखा कर जन चेतना रथ को रवाना किया। वैन घूम-घूमकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेगी। 


लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक संख्या में नागरिकों का जरूरी माना जाता है। मतदान के प्रति उदासीनता लोकतंत्र के लिए अच्छी नहीं है। मतदाताओं की ओर से मताधिकारों का अधिकाधिक प्रयोग लोकतंत्र की मजबूती के लिए बहुत जरूरी है। सातवें चरण में लोक सभा क्षेत्र वाराणसी एवं चन्दौली में एक जून को होने वाले मतदान में मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सीबीसी मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है। सीबीसी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने बताया कि जन चेतना रथ वाराणसी एवं चन्दौली लोकसभा क्षेत्र में घूम घूम कर मतदान के लिए जागरूक करेगा। 


पत्र सूचना कार्यालय के मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड़ ने मतदान जागरुकता अभियान की महत्ता पर विचार रखे। कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के ऐसी पहल जरूरी है। लोकतंत्र की पवित्रता एवं शुचिता को कायम करने के लिए मतदान एक महत्वपूर्ण हथियार है। इस अभियान के दौरान प्रचार गाड़ी पर लगे पोस्टर अधिक से अधिक वोट करने की सहज भाषा में अपील कर रहा है। इस अवसर पर पीआईबी के भारत भूषण तिवारी, प्रदीप राजभर, अंकित, विनीत, ब्रजेश तथा श्यामदेव, सुदामा यादव आदि मौजूद रहे।