वाराणसी : बीडीओ से दुर्व्यवहार के आरोप में ग्राम प्रधान नवापुरा के खिलाफ मुकदमा
Updated: Feb 7, 2024, 20:04 IST
वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र के नवापुरा के ग्राम प्रधान की ओर से बीडीओ से दुर्व्यवहार करना भारी पड़ गया। मंगलवार को ग्राम प्रधान घनश्याम यादव के विरुद्ध चोलापुर थाने में गाली-गलौज, धमकी देने व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
ग्राम पंचायत नवापुरा में बन रहे आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करने बीते सोमवार को अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार मौर्य के साथ बीडीओ चिरईगांव राजेश बहादुर सिंह मौके पर पहुचे थे। कार्य में तेजी लाने और कार्य जल्द पूर्ण करने को कहे तो ग्राम प्रधान ने बीडीओ से गालीगलौज करते हुए मारपीट पर उतर आए थे। बीडीओ ने घटना की जानकारी जिले के उच्च अधिकारियों को दी। उच्च अधिकारियों के निर्देश चोलापुर थाना में ग्राम प्रधान के खिलाफ तहरीर दिया था।
चोलापुर थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बीडीओ चिरईगांव के तहरीर पर ग्राम प्रधान नवापुरा घनश्याम यादव के खिलाफ 504, 506, 353 धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।