वाराणसी : महामूर्ख सम्मेलन में हास्य कवि दमदार बनारसी से मांगी रंगदारी, मुकदमा दर्ज
वाराणसी। कोल्हुआ विनायका निवासी हास्य कवि विजेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ दमदार बनारसी ने रंगदारी मांगने के आरोप में यू-ट्यूबर अशोक मिश्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर पुलिस कार्रवाई करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है।
हास्य कवि ने आरोप लगाया कि एक अप्रैल को डा. राजेंद्र प्रसाद घाट पर महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया गया था। समाचार संकलन के लिए पत्रकारों को बुलाया गया था, लेकिन पत्रकार अशोक मिश्र को न उन्होंने और न ही उनकी संस्था ने बुलाया। अशोक मिश्र जबरन अपनी महिला सहयोगी के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए।
आरोप लगाया कि पत्रकार मंच के मुख्य माइक पर अपने यू-ट्यूब चैनल का माइक लगाने लगे। रोकने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। साथ ही कवियों के सामने अशोक मिश्र ने 20 हजार रुपये रंगदारी मांगी। पैसे न देने पर उन्होंने कार्यक्रम के खिलाफ रिपोर्टिंग करने की धमकी दी।
दमदार बनारसी ने आरोप लगाया कि रुपये न देने पर अशोक मिश्र ने अपने यू-ट्यूब चैनल के जरिये कार्यक्रम का दुष्प्रचार करना शुरू कर दिया। साथ ही एक अन्य व्यक्ति के जरिये उनके खिलाफ चौक थाने में फर्जी मुकदमा दाखिल करा दिया। दशाश्वमेध एसओ राजेश पाल ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।