वाराणसी : राजकीय डिग्री कालेज में करियर काउंसलिंग, बताया भविष्य संवारने का तरीका
वाराणसी। रोहनिया के जक्खिनी स्थित राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को भविष्य संवारने का तरीका बताया। रोजगार और नौकरी के लिए लक्ष्य के बोध के साथ ही विषय का ज्ञान भी जरूरी बताया।
कार्यशाला के आरंभ में प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता ने मुख्य वक्ता डॉ योगेश कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर भूमि संरक्षण, जनता महाविद्यालय अजीतमल, औरैया को स्मृति चिह्न भेट किया। मुख्य वक्ता ने छात्र-छात्राओं को बताया कि जीवन में रोजगार एवं नौकरी प्राप्त करने के लक्ष्य का बोध होने के साथ-साथ ही विषय का ज्ञान भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्नातक के पश्चात छात्र आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं अथवा विभिन्न सरकारी सेवाओं तथा अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में भी अपना करियर बना सकते हैं। अध्यापक के रूप में भी प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा में भी अपना करियर चुन सकते हैं।
उन्होंने कृषि स्नातक छात्र-छात्राओं हेतु उपलब्ध रोजगार के अवसरों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट वक्ता प्रकाश दुबे ने विभिन्न विषय विशेष से संबंधित उपलब्ध रोजगार के अवसर क्षेत्र के बारे में बताते हुए कहा कि इतिहास के छात्रों को पुरातत्वविद, इतिहासविद, हिंदी के छात्र-छात्राओं को अनुवादक, रिपोर्टर तथा ग्राहक सेवा प्रतिनिधि आदि के रूप में रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं। दूसरे विशिष्ट वक्ता अजय कुमार वर्मा ने शारीरिक शिक्षा विषय के छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध रोजगार के क्षेत्र जैसे स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, डाइटिशियन, कोच, स्पोर्ट्स ऑफिसर पर प्रकाश डाला।
प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता ने अध्यक्षीय उदबोधन में छात्र-छात्राओं से कहा कि कर्तव्यपरायणता एवं विषय का ज्ञान प्राप्त करना व्यक्तित्व निर्माण का अभिन्न अंग है। समय प्रबंधन के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपने करियर निर्माण में अवश्य सफल हो सकते है। कार्यक्रम का संचालन डॉ आभा गुप्ता ने तथा धन्यवाद ज्ञापन करियर काउंसलिंग समिति के संयोजक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक प्रो. संतोष सिंह, प्रो. केके उजाला, डॉ शरद कुमार, डॉ. अवनीश चंद्र, डॉ स्वर्णिम घोष, शशि प्रभा गौतम, प्रबोध कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।