वाराणसी : अतिक्रमण और रांग साइड ड्राइविंग पर कैंट पुलिस की कड़ी कार्रवाई, 63,500 रुपये समन शुल्क वसूला
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने अतिक्रमण और रांग साइड ड्राइविंग पर सख्ती दिखाते हुए कई कार्रवाई की।
चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट वाले 5 वाहनों को सीज कर दिया गया। वहीं रांग साइड चल रहे 4 वाहनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर 46 चालान काटे गए, जिससे कुल 63,500 रुपये समन शुल्क वसूला गया।
सड़क किनारे अवैध रूप से दुकानें लगाकर अतिक्रमण करने वालों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की। कुल 16 व्यक्तियों के खिलाफ 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सख्त चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर कठोर दंड दिया जाएगा।
पुलिस का यह अभियान जनहित में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने तथा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया, जिसकी स्थानीय लोगों ने सराहना की है।