वाराणसी :  चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध की मांग को लेकर अभियान, आमजन को किया जागरूक 

जीवन के लिए जानलेवा साबित हो रहे चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए सुबह-ए-बनारस क्लब के सदस्यों ने जागरुकता रैली निकाली। इस दौरान लोगों को इसका इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया। साथ ही प्रशासन से अपील किया कि मांझे की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए। 
 

वाराणसी। जीवन के लिए जानलेवा साबित हो रहे चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए सुबह-ए-बनारस क्लब के सदस्यों ने जागरुकता रैली निकाली। इस दौरान लोगों को इसका इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया। साथ ही प्रशासन से अपील किया कि मांझे की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए। 

मछोदरी स्थित श्री स्वामी नारायण मंदिर के महंत प्रेमस्वरूप दास के आह्वान पर सामाजिक संस्था ने पहल की। इस दौरान लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डा. अशोक कुमार राय, संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल कालेज की प्रधानाचार्या डा. मुक्ता पांडेय, उपाध्यक्ष अनिल केसरी, कोषाध्यक्ष नंदकुमार टोपी वाले के नेतृत्व में भैरवनाथ स्थित श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटरमीडिएट कालेज के परिसर में भइया मेरे याद रखना चाइनीज मंजे का बहिष्कार करना के नारो के साथ एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि गाहे-बगाहे लोगों के लिए चाइनीज मांझा जानलेवा साबित हो रहा है, जो बेरोक-टोक धड़ल्ले से पतंग प्रेमियों के हाथ में पहुंच रहा है। पिछले दो दिन पहले चौकाघाट के ओवरब्रिज पर 7 वर्षीय बालक गला कट गया। वहीं इस तरह के तमाम हादसे होते रहते हैं। प्रशासन ने इस पर रोक लगा रखी है। दुकानदार भी इसको लेकर संजीदा हो जाएं।