वाराणसी: फर्जी अधिवक्ताओं के खिलाफ कचहरी में चला अभियान, संदिग्धों को चेतावनी देकर छोड़ा

 
वाराणसी। दीवानी कचहरी और कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को फर्जी अधिवक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिससे कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया। जांच के डर से कई संदिग्ध अधिवक्ता कचहरी में कम दिखाई दिए और अभियान के दौरान कई ऐसे अधिवक्ता पकड़े गए जिनके पास बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का पंजीकरण प्रमाण पत्र और प्रैक्टिस करने का सीओपी कार्ड मौके पर मौजूद नहीं था। कई ने अपने प्रमाणपत्रों की केवल मोबाइल में तस्वीरें रखी थीं, जिन्हें सख्त चेतावनी देकर छोड़ा गया कि वे भविष्य में हमेशा अपने प्रमाणपत्र साथ रखें।

जांच के दौरान कई लॉ इंटर्न भी मिले, जो काला कोट और बैंड पहनकर घूम रहे थे। जांच समिति ने उन्हें सख्त निर्देश दिए कि बिना पंजीकरण और सीओपी के ऐसा करना दंडनीय अपराध है। भविष्य में अगर कोई लॉ इंटर्न कचहरी में प्रैक्टिस करता पाया गया, तो बार संघ द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

इस अभियान में अधिवक्ता गौतम कुमार झा, राजेन्द्र प्रसाद पाठक, कल्पना पटेल, सूर्यभान सिंह, मीरा यादव, जयश्री पाठक, सुनंदा सहाय, सुनीता पांडेय और संजीव श्रीवास्तव सहित कई अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।