वाराणसी : इस साल शिक्षकों को इतने दिन छुट्टियां, जारी हुआ कैलेंडर
इस साल बेसिक शिक्षकों को 35 छुट्टियां मिलेंगी। इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने कैलेंडर जारी किया है। इस साल लीप ईयर के 366 दिनों में 35 दिन छुट्टियां दी गई हैं। कैलेंडर में गर्मी व ठंड की छुट्टियां शामिल नहीं हैं।
Jan 5, 2024, 13:04 IST
वाराणसी। इस साल बेसिक शिक्षकों को 35 छुट्टियां मिलेंगी। इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने कैलेंडर जारी किया है। इस साल लीप ईयर के 366 दिनों में 35 दिन छुट्टियां दी गई हैं। कैलेंडर में गर्मी व ठंड की छुट्टियां शामिल नहीं हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग के कैलेंडर में रविवार के आसपास छुट्टी होने से आठ वीकेंड मिल रहे हैं। वहीं पांच पर्वों के अवकाश रविवार को पड़ेंगे। साल की सबसे पहली छुटटी 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर होगी। वहीं आखिरी छुटटी 25 दिसंबर को क्रिसमस की होगी। होली पर 24 व 25 मार्च को छुट्टी मिलेगी। होलिका दहन रविवार को पड़ेगा। 30 नवंबर को नरक चतुर्दशी से दीपावली की छुट्टियां शुरू होंगी, जो तीन नवंबर तक चलेंगी।