वाराणसी :  युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देकर बनाया हुनरमंद, स्वरोजगार कर बनेंगे आत्मनिर्भर 

कौशल विकास योजना के तहत फुलवरिया स्थित ग्रमोदय आईटीआई कालेज में युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया गया। ताकि स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकें। 
 

वाराणसी। कौशल विकास योजना के तहत फुलवरिया स्थित ग्रमोदय आईटीआई कालेज में युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया गया। ताकि स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकें। 

आईटीआई कॉलेज के निदेशक ने बताया कि ग्रामोदय आईटीआई का हमेशा प्रयास है कि जितने भी बच्चे हैं उनका कौशल विकास कर सशक्त बनाया जाए। इससे वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें। इसी सिलसिले में ग्रामोदय आईटीआई कॉलेज को भारत सरकार की ओर से कौशल विकास योजना दी गई है। हम अपने क्षेत्र में हर तपके के बच्चों को युवा है उनको निशुल्क में प्रशिक्षण दें। इससे बच्चे अपने कौशल को बना सके रोजगार पाएं और स्वावलंबी बनें। 

उन्होंने कहा कि सशक्त भारत की परिकल्पना जो प्रधानमंत्री ने सपना देखा था, उसे पूरा किया जाए। कौशल विकास योजना का लाभ सभी लोगों तक पहुंचे, इस पर सभी लोगों को यहां पर बुलाया गया था। जो राजनीतिक एवं सक्रिय लोग हैं उनको यहां बुलाकर मीटिंग की जा रही है, ताकि वे अपने क्षेत्र में जाकर कौशल विकास योजना के बारे में सभी लोगों को बता सकें।