वाराणसी : ताला बंद करते ही भवन स्वामियों ने जमा कराया गृहकर
वरुणापार जोन के ज़ोनल आधिकारी इंद्र विजय के नेतृत्व में गुरुवार को कुर्की की कार्रवाई के क्रम में तीन भवनों पर ताला बंद करा दिया गया। इसके बाद भवन स्वामियों ने अपना बकाया गृहकर जमा करा दिया।
Nov 9, 2023, 22:51 IST
वाराणसी। वरुणा पार जोन के ज़ोनल आधिकारी इंद्र विजय के नेतृत्व में गुरुवार को कुर्की की कार्रवाई के क्रम में तीन भवनों पर ताला बंद करा दिया गया। इसके बाद भवन स्वामियों ने अपना बकाया गृहकर जमा करा दिया।
तीन भवन संख्या0 एस.17/386, एस.17/319 ,320 और एस.17/321 पर डिमांड नोटिस जारी की गई थी। इसके बावजूद गृहस्वामियों ने टैक्स नहीं जमा किया। इस पर नगर निगम की टीम ने गुरुवार को ताला बंद करा दिया। ताला बंद होते ही भवन स्वामियों से गृहकर की धनराशि रुपया 1,10,365 रुपये की वसूली की गई।