वाराणसी :  बेहतर पार्क बनाइए, इनाम पाइए, वीडीए कराएगा प्रतियोगिता 

अब बेहतर पार्क और लान बनाकर कालोनियां व आवासीय समितियां इनाम जीत सकती हैं। वीडीए की ओर से शहर की अप्रूव कालोनियों और पंजीकृत आवासीय समितियों के लान व पार्क के बीच प्रतियोगिता कराई जाएगी। 
 

वाराणसी। अब बेहतर पार्क और लान बनाकर कालोनियां व आवासीय समितियां इनाम जीत सकती हैं। वीडीए की ओर से शहर की अप्रूव कालोनियों और पंजीकृत आवासीय समितियों के लान व पार्क के बीच प्रतियोगिता कराई जाएगी। 

प्रतियोगिता के दौरान बेहतर लान व पार्क वाली कालोनियों व समितियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपये, द्वितीय पांच और तृतीय तीन हजार रुपये पुरस्कार दिए जाएंगे। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कहा कि लोगों में सफाई व पर्यावरण संरक्षण की भावना पैदा करने के लिए यह प्रतियोगिता कराई जा रही है।