वाराणसी: ‘कांग्रेस के चाल और चरित्र दोनों ख़राब’ बीजेपी नेत्री ने काले धन पर कांग्रेस को घेरा, भाजपाइयों ने प्रदर्शन कर धीरज साहू का फूंका पुतला

 
वाराणसी। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कांग्रेस को भ्रष्टाचार का पोषक बताते हुए जनता की गाढ़ी कमाई को तिजोरी में छिपाने का आरोप लगाया। 

वाराणसी कलक्ट्रेट के बाहर भाजपा नेताओं की भीड़ जमा रही। शहर के अलावा अन्य कस्बों में भी भाजपा कार्यकर्ताओं का धरना जारी है। धरना प्रदर्शन में वाराणसी महानगर प्रभारी कमलेश झा समेत शहरी सभासद और प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस नेता धीरज साहू का प्रतीकात्मक पुतला भी फूंका। 

महिला मोर्चा की काशी क्षेत्र अध्यक्ष नम्रता चौरसिया समेत भाजपा नेताओं ने कलक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया। नम्रता चौरसिया ने कहा कि जनता को देखना चाहिए कि कांग्रेस के नेता क्या-क्या दावे करते हैं और जमीन पर इसके नेता कितने भ्रष्ट हैं। नम्रता चौरसिया ने छतीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।  

कहा कि भूपेश बघेल ने महादेव एप के नाम पर 508 करोड़ की वसूली की और अब धीरज साहू के नोटों की गिनती खत्म नहीं हो रही है। इस पार्टी का केवल चेहरा ही खराब नहीं है। चाल और चरित्र भी पूरी तरह भ्रष्ट हो चुका है। जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही जांच में अब तक सही रकम की जानकारी नहीं मिल पाई है। इससे साबित होता है कि ये कितने बड़े घोटालेबाज हैं। धरना प्रदर्शन में महानगर प्रभारी कमलेश झा, शहर के कई सभासद समेत सैकड़ों पदाधिकारी व बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।