वाराणसी:  चोलापुर में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

 
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईंपुर में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देख कर तुरंत ग्राम प्रधान को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। 

चोलापुर के एसओ ईश्वर दयाल दुबे ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद फोरेंसिक टीम को बुलाया। शव की पहचान करने में पुलिस जुट गई है। एसओ ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चलेगा। 

मृतक की पहचान सूरज कुमार गौंड (35) के रूप में हुई, जो आजमगढ़ के तरवां का निवासी था और फर्नीचर का कारीगर था। उसने चोलापुर के उदयपुर-चंदापुर में किराए के मकान में रहकर काम किया था। हालांकि, सूरज वहां कैसे पहुंचा, इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है।

फोरेंसिक टीम के द्वारा घटनास्थल की जांच के बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस मृतक के साले और स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है, जिसमें साले ने हत्या का आरोप लगाया है।