वाराणसी : कमरे में मिला बुजुर्ग का शव, बिखरा था सामान, छानबीन कर रही पुलिस
कैंट थाना के कचहरी चौकी अंतर्गत सिकरौल स्थित मकान के कमरे में बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही।
Oct 15, 2024, 18:31 IST
वाराणसी। कैंट थाना के कचहरी चौकी अंतर्गत सिकरौल स्थित मकान के कमरे में बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही।
चुप्पेपुर के गिलट बाजार निवासी मोहनलाल भोजवानी (75 वर्ष) कचहरी अर्दली बाजार में चाय का ठेला लगाते थे। लगभग दो साल से सिकरौल में किराये पर कमरा लेकर रहते थे। लोगों ने बताया कि एक सप्ताह से उनकी तबीयत खराब थी।
मंगलवार की सुबह उसके कमरे से बाहर नहीं आया तो पड़ोसी ने धक्का देकर दरवाजा खोला। अंदर बुजुर्ग का शव पड़ा था। वहीं कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। सूचना के बाद कैंट पुलिस मौके पर पहुंची।