वाराणसी : घटना के दूसरे दिन भी नहीं हुई शव की शिनाख्त, गला रेत कर युवक की हत्या 

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखीपुर (प्रतापपुर) स्थित भुवालपुर माइनर के समीप शनिवार की रात बदमाशों ने 24 वर्षीय युवक गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी थी। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। हालांकि घटना के दूसरे दिन भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। 
 

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखीपुर (प्रतापपुर) स्थित भुवालपुर माइनर के समीप शनिवार की रात बदमाशों ने 24 वर्षीय युवक गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी थी। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। हालांकि घटना के दूसरे दिन भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। 

घटना के बाद एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच घटनास्थल पर गिरे खून का सेम्पल ले जांच पड़ताल किया था। मृतक काला रंग का जीन्स पैंट व ऑरेंज रंग का टी शर्ट पहने हल्की दाढ़ी रखे हुए है। फिलहाल इस घटनाक्रम को देते हुए पुलिस द्वारा बनाई गई टीम जांच पड़ताल में जुट गई है।

पुलिस जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज सहित सहित अन्य साक्ष्यों की जांच कर रही है। पुलिस इस घटना की सूचना देने वाले की भी जांच कर रही है।