वाराणसी : रिंग रोड के पास मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बराई स्थित रिंग रोड के सर्विस रोड के पास मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव बेचन राजभर के खेत में पाया गया, जिसकी सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई।
 

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बराई स्थित रिंग रोड के सर्विस रोड के पास मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव बेचन राजभर के खेत में पाया गया, जिसकी सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई।

चौकी प्रभारी चिरईगांव रोहित सिंह और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल की जांच की। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष आंकी गई है। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और आस-पास के गांवों में भीख मांगते हुए अक्सर देखा जाता था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन पहचान न हो पाने पर शव को पोस्टमार्टम हेतु शिवपुर मर्चरी भेज दिया गया है।