वाराणसी : भाजयुमो 250 स्थानों पर लगाएगा युवा चौपाल, 15 हजार युवा जन-जन को बताएंगे मोदी सरकार का काम
वाराणसी। भाजपा वाराणसी महानगर के संयोजन में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से जिले में 250 से अधिक स्थानों पर युवा चौपाल का आयोजन किया जाएगा। 25 फरवरी से 5 मार्च तक चौपाल लगाकर 15 हजार से अधिक युवाओं से संपर्क साधेंगे। युवा जन-जन को मोदी सरकार का काम बताएंगे। संगठन का मानना है कि लोकसभा चुनाव से पहले यह अभियान लोगों तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने में कारगर साबित होगा।
गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजयुमो महानगर अध्यक्ष रजत जायसवाल ने बताया कि नरेन्द्र मोदी के स्वर्णिम दस वर्ष के कार्यकाल के संपन्न होने पर पूरे प्रदेश में केंद्र सरकार की ओर से क्रियान्वित योजनाओं के बारे में चौपाल में जन-जन को बताया जाएगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष और कार्यक्रम के प्रवासी आशुतोष सिंह आशु ने बताया कि स्थानीय स्तर पर चौपाल का आयोजन कर आगामी लोकसभा चुनाव में हमारे संकल्प अबकी बार 400 पार को सकुशल संपन्न करने का लक्ष्य है।
भारतीय जनता पार्टी वाराणसी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि चौपाल में मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्रीय विधायक, पार्षद, महापौर एवम महानगर के पदाधिकारी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अवनीश पांडेय, महानगर मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, उपाध्यक्ष रवि राय हिलमिल, युवा मोर्चा महानगर कोषाध्यक्ष सुयश अग्रवाल, महानगर मंत्री अमित श्रीवास्तव, नीति एवं शोध प्रमुख कार्तिक वर्मा आदि मौजूद रहे।