वाराणसी :  वार्ड प्रवास के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की सफाई, विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने चौपाल में सुनी लोगों की समस्या 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शहर दक्षिणी विधानसभा में विधायक डा. नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में वार्ड प्रवास कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके 31वें दिन दुर्गाकुंड वार्ड में वार्ड प्रवास हुआ। इस दौरान विधायक के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कैवल्य धाम कालोनी में भ्रमण कर सफाई की। वहीं जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं भी सुनीं। इनके निस्तारण का भरोसा दिलाया। 
 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शहर दक्षिणी विधानसभा में विधायक डा. नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में वार्ड प्रवास कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके 31वें दिन दुर्गाकुंड वार्ड में वार्ड प्रवास हुआ। इस दौरान विधायक के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कैवल्य धाम कालोनी में भ्रमण कर सफाई की। वहीं जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं भी सुनीं। इनके निस्तारण का भरोसा दिलाया। 

 

पीएम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर के पूर्व 5 जुलाई से 17 सितम्बर तक 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जन केवल्याधाम तिराहे पर एकत्रित हुए और विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के साथ वार्ड का भ्रमण कर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान जगह-जगह मलबा एवं कचरे का ढेर पड़ा था। इस दौरान कर्मचारियों के साथ मिलकर मलबा उठवाया और दो दिनों में पूरे वॉर्ड को मालवा मुक्त करने का निर्देश दिया।

इस दौरान जगह-जगह जाम पड़ी नालियों को साफ कराया गया। अभियान चलाकर पूरे वॉर्ड में नालियों को साफ करने का निर्देश दिया। इसके बाद चौपाल लगाकर क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी एवं सुझाव प्राप्त किया गया। इस दौरान भाजपा गुजरात के वरिष्ठ नेता जगदीश भाई पटेल, भाजपा महामंत्री जगदीश त्रिपाठी, डा वीरेंद्र सिंह, गोपाल गुप्ता,अक्षयवर सिंह, आरडी सिंह, इंद्रेश सिंह, संजय केसरी, श्रावण गुप्ता, मनीष गुप्ता,अनंत राज गुप्ता आदि रहे।