वाराणसी: कांग्रेस नेताओं के पास पकड़े काले धन के खिलाफ बीजेपी ने खोला मोर्चा, सभासदों व कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

 

वाराणसी। कांग्रेस सांसद धीरज साहू के पास से इनकम टैक्स की छापेमारी में इतने रुपए मिले कि आईटी डिपार्टमेंट की टीम उसे दो दिनों में भी गिन नहीं पाई। मीडिया सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी में इतना कैश मिला है कि नोटों को ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा है। 

इसी बीच कांग्रेस नेता के घर अवैध रूप से मिले काले धन के खिलाफ वाराणसी में बीजेपी नेताओं ने मोर्चा खोला। बीजेपी वाराणसी महानगर प्रभारी कमलेश झा की अगुवाई में बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ‘धीरज साहू भारत छोड़ो’ और ‘भ्रष्टाचारियों को देश से निकालो’ के नारे लगाकर प्रदर्शन किया। 

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनता के पैसे का कांग्रेस नेता गलत यूज़ कर रहे हैं। उन्हें इसका जवाब देना पड़ेगा। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाजपा नेता तरना वार्ड सभासद रोहित मिश्र, मदन मोहन दुबे खजुरी सभासद, संदीप रघुवंशी नारायणपुर सभासद, बलराम कनौजिया शिवपुर सभासद, कुसुम पटेल सरसौल सभासद, आत्मा विश्वेशर हिलमिल राय, अलगू सिंह, कमलेश झा, जेपी सिंह, राजेंद्र प्रसाद मौर्या पार्षद अकथा, रत्न मौर्या राजार्शी मंडल, अजीत सिंह सारनाथ मंडल अध्यक्ष, विवेक सिंह सोनू महानगर मंत्री समेत सैकड़ों की तादात में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

देखें तस्वीरें -