वाराणसी : बाइक मैकेनिक की करेंट से मौत, सदमे में परिजन

भेलुपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड चौकी अंतर्गत घसियारी टोला निवासी विक्की बिंद (25 वर्ष) रविंद्रपुरी पुल के समीप स्थित चाय की दुकान पर करेंट लगने से अचेत हो गए। उन्हें आननफानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 
 

वाराणसी। भेलुपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड चौकी अंतर्गत घसियारी टोला निवासी विक्की बिंद (25 वर्ष) रविंद्रपुरी पुल के समीप स्थित चाय की दुकान पर करेंट लगने से अचेत हो गया। उसे आननफानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

घटना उस समय हुई जब विक्की अपनी दुकान पर अकेले थे। विक्की अपने चार भाइयों राजेश, बच्चा, गुड्डू और एक अन्य भाई में सबसे छोटा था। उसकी एक बहन की शादी पहले ही हो चुकी है। विक्की के पिता अशोक बिंद का निधन आठ साल पहले हो चुका है। 

विक्की पेशे से बाइक मैकेनिक था। अपने बड़े भाई बच्चा की चाय की दुकान पर भी काम करता था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।