वाराणसी :  ट्रैक्टर से दबकर साइकिल सवार की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

लंका थाना के नरोत्तमपुर इलाके में शनिवार की शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक टिकरी की तरफ भाग गया। 
 

वाराणसी। लंका थाना के नरोत्तमपुर इलाके में शनिवार की शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक टिकरी की तरफ भाग गया। 

नरोत्तमपुर गांव निवासी गौरीशंकर (55 वर्ष) मजदूरी करते थे। शनिवार की शाम काम करके साइकिल से वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही गांव के समीप पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गौरीशंकर के दो पुत्र राजू और सोनू हैं। दोनों की शादी हो गई है।