वाराणसी : आवास योजना की खराब स्थिति पर बीडीओ ने सचिवों को लगाई फटकार, सुधार न हुआ तो होगी विभागीय कार्रवाई
वाराणसी। बीडीओ चिरईगांव राजेश बहादुर सिंह ने पीएम व सीएम आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान ब्लाक में खराब स्थिति पाई गई। इस पर बीडीओ ने संबंधित गांवों के सचिवों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही सुधार के निर्देश दिए। चेताया कि यदि सुधार नहीं हुआ तो विभागीय कार्रवाई होगी।
बीडीओ ने वर्ष 2022--23 व 2023--24 के लिए चिरईगाव ब्लाक के लिए आवंटित आवास के निर्माण में पिछले सप्ताह की अपेक्षा प्रगति अवश्य हुई है। ग्राम पंचायत सचिव आशुतोष एवं शैलेन्द्र कुमार सोनकर का कार्य सन्तोषजनक नहीं पाया गया। इसलिए उन्हें एक सप्ताह में सुधरने की चेतावनी दी गई, अन्यथा कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा।
उन्होंने जिलाधिकारी की ओर से हर घर सोलर योजना के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभीं सचिवों को प्रत्येक गांव में 14 लाभार्थियों की तलाश कर पंजीकरण कराने का निर्देश दिया गया। पिछले सप्ताह की अपेक्षा मनरेगा में सुधार पर सन्तोष जताया। बैठक में एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह, हवलदार यादव, दुर्गेश सिंह, अनीता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।