वाराणसी : बार एसोसिएशन वकील से लेगा स्पष्टीकरण, रची थी अपहरण की झूठी कहानी
अपने अपहरण की झूठी कहानी रचने वाले वकील सुरेंद्र कुमार पटेल से बार एसोसिएशन स्पष्टीकरण लेगा। सेंट्रल बार, बनारस बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। उसमें यह निर्णय लिया गया।
Apr 19, 2024, 12:33 IST
वाराणसी। अपने अपहरण की झूठी कहानी रचने वाले वकील सुरेंद्र कुमार पटेल से बार एसोसिएशन स्पष्टीकरण लेगा। सेंट्रल बार, बनारस बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। उसमें यह निर्णय लिया गया।
अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार पटेल ने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी थी। इसके पीछे तर्क दिया था कि बैंक बकाये के तकादे से तंग आकर उन्होंने ऐसा किया। पुलिस ने अधिवक्ता को सकुशल बरामद कर लिया।
बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता से स्पष्टीकरण लेने का निर्णय लिया है। मीटिंग में सुरेंद्रनाथ पांडेय, अवधेश कुमार सिंह, कमलेश सिंह यादव, प्रेम प्रकाश सिंह गौतम, मंगलेश मौजूद रहे।