वाराणसी : एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
चिरईगांव ब्लाक के बभनपुरा गांव निवासी गर्भवती प्रेमा देवी पत्नी राजकुमार को एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। एंबुलेंस कर्मियों ने प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को पीएचसी में भर्ती कराया। जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
May 19, 2024, 19:46 IST
वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के बभनपुरा गांव निवासी गर्भवती प्रेमा देवी पत्नी राजकुमार को एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। एंबुलेंस कर्मियों ने प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को पीएचसी में भर्ती कराया। जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
प्रेमा देवी को प्रसव पीड़ा हुई तो घरवालों ने 102 नंबर पर फोनकर एंबुलेंस बुलाई। एंबुलेंसकर्मी महिला को लेकर चिरईगांव पीएचसी जा रहे थे। उसी दौरान बीच रास्ते प्रसव पीड़ा बढ़ गई। ऐसे में शंकरपुर गांव के पास एम्बुलेंस रोककर आपातकालीन प्रबंध तकनीशियन आशीष तिवारी, आशा बेबी व पायलट सुजीत कुमार ने एम्बुलेंस में ही प्रसव कराया।
इसके बाद एम्बुलेंस से जच्चा-बच्चा को लेकर पीएचसी पहुंचे। वहां दोनों को भर्ती कराया गया। जच्चा-बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं।