वाराणसी: 15-16 दिसंबर को बाबा बटुक भैरव का होगा वार्षिक त्रिगुणात्मक श्रृंगार, कई राज्यों से मंगाए गए फूल
विशेष फूलों से होगा भव्य श्रृंगार
महंत ने बताया कि इस बार बाबा बटुक भैरव जी का श्रृंगार सफेद फूलों के साथ-साथ अन्य राज्यों से मंगवाए गए विशेष किस्म के फूलों से किया जाएगा। इसमें बेला, रजनीगंधा जैसे फूलों का उपयोग किया जाएगा, जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे। महंत ने कहा कि यह श्रृंगार भक्तों को आध्यात्मिक शांति और आनंद का अनुभव कराएगा।
15 दिसंबर को होगा शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ 15 दिसंबर की सुबह पंचामृत स्नान और स्वास्तिक पूजन के साथ होगा। इसके बाद बाबा का राजसी श्रृंगार किया जाएगा। इस दौरान 56 भोग अर्पित किए जाएंगे, जो भक्तों के लिए विशेष आशीर्वाद का प्रतीक है।
16 दिसंबर को बटुक पूजन और महायज्ञ
16 दिसंबर को सुबह बटुक पूजन और रुद्र बटुक महायज्ञ का आयोजन होगा। इसके पश्चात बाबा की महा आरती की जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। इस आयोजन में बाबा के भक्तों के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
भक्तों के लिए विशेष अवसर
महंत जितेंद्र मोहनपुरी ने बताया कि यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए बाबा की कृपा पाने और आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस मौके पर महंत भास्कर पुरी और महंत राकेश पुरी भी उपस्थित रहे।