वाराणसी :  रिंग रोड चौराहे पर अनियंत्रित होकर पलटा आटो, दो घायल

संदहा रिंग रोड चौराहे पर सोमवार को आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 
 

वाराणसी। संदहा रिंग रोड चौराहे पर सोमवार को आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

सिंहपुर सारनाथ निवासी गोविंद पुत्र सुबेदार (30 वर्ष) अपने व साले सुनील के परिवार के साथ कैथी मार्कण्डेय महादेव से दर्शन पूजन कर आटो से घर लौट रहे थे। रिंग रोड संदहां चौराहे पर पहुंचते ही आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे गोविंद व उनके साले सुनील की पत्नी चन्दा (26 वर्ष) निवासी चक्का रामेश्वर घायल हो गयीं। 

घटनास्थल पर जुटे लोगों ने घायलों को पीएचसी चिरईगांव पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।