वाराणसी :  वृद्धजनों में बांटा सहायक उपकरण, होगी सहूलियत

चिरईगांव ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, खण्ड विकास अधिकारी राजेश बहादुर सिंह ने किया। इस दौरान राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए।
 

वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, खण्ड विकास अधिकारी राजेश बहादुर सिंह ने किया। इस दौरान राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए।

शिविर के बारे में जानकारी देते हुए नोडल अंजनी सिन्हा ने बताया कि 150 ह्वील चेयर, कम्बोड चेयर,100 छड़ी, 108 कान की मशीन, 300 कमर बेल्ट, 250 घुटने की पट्टी, चस्मा,  दांत सहित कुल 1183 उपकरण वितरित करने का लक्ष्य है। 176 वरिष्ठ नागरिकों ने सहायक उपकरण हेतु पूर्व पंजीकरण कराया है। मौके पर बिना पंजीकरण आये वरिष्ठ नागरिकों को भी जांच उपरांत उनका आय प्रमाण पत्र लेकर जरूरी सहायक उपकरण दिया गया। 

जानकारी के अभाव में शिविर में न पहुंच पाने वाले वृद्धजनों को मलाल रहा। साधू यादव ग्राम प्रधान भैसौड़ी, प्रधान प्रतिनिधि पारस मुस्तफाबाद, राजेश गौराकलॉ आदि का कहना रहा कि वरिष्ठ नागरिकों को उपकरण वितरण की सूचना हम सब को नहीं मिली थी। प्रचार-प्रसार नहीं किया गया था। प्रचार-प्रसार के अभाव में जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिक उपकरण पाने से वंचित रह गए। शिविर में वरिष्ठ जनों का परीक्षण डा. वीरेन्द्र कुमार ने किया। इस दौरान एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह, वृजेश कुमार, कमलेश मौर्या, एडीओ कृषि डा.राजशेखर, एलिम्को के रवि आदि उपस्थित रहे।