वाराणसी : अस्पतालों में अब रात 8 बजे तक लगेगा एआरवी, होगी सहूलियत
जिले के सरकारी अस्पतालों में अब रात आठ बजे तक एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) लगाई जाएगी। वहीं बीएचयू ट्रामा सेंटर में 24 घंटे यह सुविधा मिलेगी।
Jun 24, 2024, 12:23 IST
वाराणसी। जिले के सरकारी अस्पतालों में अब रात आठ बजे तक एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) लगाई जाएगी। वहीं बीएचयू ट्रामा सेंटर में 24 घंटे यह सुविधा मिलेगी।
सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल, मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा, शास्त्री अस्पताल रामनगर में ओपीडी के बाद इमरजेंसी में वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं स्वामी विवेकानंद राजकीय अस्पताल भेलूपुर में सामान्य और तीन अस्पतालों की इमरजेंसी में एआरवी लगेगी।