वाराणसी : कलाकारों ने गीत-संगीत के जरिये स्वयंभू महावीर के चरणों में लगाई हाजिरी

नृत्यांग कथक फ़ाउंडेशन की ओर से आयोजित श्री स्वयंभू महावीर संगीत समारोह की तीसरी बैठक शनिवार को पंडित माता प्रसाद मिश्र कत्थक केंद्र में आयोजित की गई। इसमें देश विदेश के विभिन्न कलाकारों ने श्री हनुमान जी के चरणों में गीत-संगीत के जरिये हाजिरी लगाई। 
 

वाराणसी। नृत्यांग कथक फ़ाउंडेशन की ओर से आयोजित श्री स्वयंभू महावीर संगीत समारोह की तीसरी बैठक शनिवार को पंडित माता प्रसाद मिश्र कत्थक केंद्र में आयोजित की गई। इसमें देश विदेश के विभिन्न कलाकारों ने श्री हनुमान जी के चरणों में गीत-संगीत के जरिये हाजिरी लगाई। 

नृत्यांग कथक फ़ाउंडेशन की छात्राएं मैत्री, ताशवी, मनाएरा, आरना, भव्या और कृति ने अपने कथक नृत्य द्वारा हनुमान जी की अर्चना की। तत्पश्चात तीनताल मैं टुकड़े तिहाई आमद और परन की प्रस्तुति की। कार्यक्रम की अगली कड़ी में बनारस के युवा सितार वादक नीरज मिश्रा का सितार वादन हुआ। उनकी तारों की झंकार ने श्रोताओं के मन के अंदर रस भर दिया। उनके साथ तबले पर देव नारायण मिश्र ने संगत किया। अगला कार्यक्रम मोहित साहनी एवं उज्जवल साहनी का गायन रहा। इसमें श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तबले पर उदयशंकर मिश्रा, हारमोनियम पर संतोष मिश्रा एवं सारंगी पर अनीश मिश्रा ने कुशल संगत किया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में कोलकाता से आए प्रसिद्ध नर्तक संदीप मल्लिक के एकल कथक नृत्य की प्रस्तुति हुई। इसमें उन्होंने भगवान राम एवं भगवान हनुमान पर आधारित प्रस्तुतियां दी। संदीप मलिक के प्रस्तुति ने सभी श्रोताओं का दिल जीत लिया। उनके साथ तबले पर आनंद मिश्रा, गायन पर संतोष मिश्रा एवं सारंगी पर अनीश मिश्रा ने बख़ूबी साथ दिया। कार्यक्रम में बनारस के विभिन्न कलाकार पंडित पूरन महाराज, पंडित रविशंकर मिश्रा, पंडित माता प्रसाद मिश्र, रूद्रशंकर मिश्रा, विशाल कृष्ण, सौरभ मिश्र आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन सौरभ चक्रवर्ती ने किया।