वाराणसी : प्रशिक्षण प्राप्त कर हुनरमंद बन रहे शिल्पकार, आर्थिक व सामाजिक स्तर में हो रहा सुधार 

विश्व बैंक से वित्त पोषित उत्तर प्रदेश प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना पर्यटन विभाग व वीडीए के सहयोग से सारनाथ में संचालित की जा रही है। इसमें शिल्पकारों को प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जा रहा। इससे उनके सामाजिक व आर्थिक स्तर में सुधार हो रहा है। 
 

वाराणसी। विश्व बैंक से वित्त पोषित उत्तर प्रदेश प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना पर्यटन विभाग व वीडीए के सहयोग से सारनाथ में संचालित की जा रही है। इसमें शिल्पकारों को प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जा रहा। इससे उनके सामाजिक व आर्थिक स्तर में सुधार हो रहा है। 

सारनाथ के बुद्धिष्ट सर्किट के अन्तर्गत चयनित शिल्पकारों के आय वृद्धि एवं सामाजिक स्तर में सुधार तथा समुदाय में बेसिक संस्था, हैदराबाद की ओर से सामाजिक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। बीएचयू की ओर से चयनित 40 शिल्पकारों को, जो लकड़ी के खिलौने बनाते हैं, को 45 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, पुलकित गर्ग के दिशा-निर्देशन में कार्य किया जा रहा है। 

चयनित भिन्न-भिन्न शिल्पकारों को प्रशिक्षण बीएचयू की ओऱ से दिया जा रहा है। अभी 120 मिट्टी के शिल्पकारों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मिट्टी शिल्पकार नए तकनीक का प्रयोग कर नए डिजाइन के बर्तन एवं खिलौने बनाकर आय प्राप्त कर रहे हैं।